नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को लेकर देश की सियासत में हलचल देखी जा सकती है जबकि पाकिस्तान में भी जम्मू कश्मीर को राजनीति उठापटक देखने को मिल रही है। इसके साथ ही विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली कई सारी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा।

जम्मू कश्मीर में विपक्ष के कई नेता गए थे लेकिन उनको वहां पर उतरने नहीं दिया गया। बता दें कि राहुल गांधी समेत देश के कई विपक्षी नेता ने जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए थे लेकिन उन्हें वहां पर से बैरेग लौटा दिया गया था।
जम्मू में इस समय हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं। संचार पूरी तरह से बंद है जबकि पत्रकारों को वहां की सच्ची खबर दिखाने में रोड़ा है। इसी को देखते हुए अनुच्छेद 370 रद्द करने के फैसले के खिलाफ याचिका अधिवक्ता एमएल शर्मा ने दायर की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
