Saturday - 30 August 2025 - 2:19 PM

JK: गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, ‘ह्यूमन जीपीएस’ समंदर चाचा ढेर

जुबिली स्पेशल डेस्क

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में कुख्यात आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा मारा गया है, जिसे आतंकी संगठनों की दुनिया में ‘ह्यूमन जीपीएस’ कहा जाता था। उसके साथ एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मारा गया।

1995 से PoK में सक्रिय

सूत्रों के मुताबिक समंदर चाचा 1995 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रह रहा था। पिछले तीन दशकों में वह 100 से ज्यादा घुसपैठ प्रयासों में शामिल रहा, जिनमें से ज्यादातर सफल रहे। पहाड़ी और गुप्त रास्तों की जानकारी के कारण आतंकी संगठन उसे रणनीतिक तौर पर अहम मानते थे।

हर आतंकी संगठन को देता था मदद

हालांकि वह हिजबुल का कमांडर था, लेकिन उसका दायरा एक संगठन तक सीमित नहीं था। उसने लगभग हर आतंकी ग्रुप को घुसपैठ योजनाओं में मदद दी। इसी वजह से आतंकी उसे ‘ह्यूमन जीपीएस’ कहकर बुलाते थे।

मुठभेड़ में ढेर

28 अगस्त की रात जब वह नौशेरा नार इलाके से एक और घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, तभी सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया। मुठभेड़ में समंदर चाचा और उसके साथ मौजूद एक अन्य आतंकी ढेर हो गए। अगले दिन सुबह तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रहा।

आतंकी नेटवर्क को करारा झटका

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि समंदर चाचा की मौत से आतंकी संगठनों के लॉजिस्टिक नेटवर्क को बड़ा नुकसान हुआ है। उसकी भूमिका के बिना कई घुसपैठ योजनाएं ध्वस्त हो जाएंगी। लंबे समय तक सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बचता रहा यह आतंकी अब मारा जा चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com