Sunday - 7 January 2024 - 8:52 AM

नकाबपोश मिस्ट्री गर्ल की हुई पहचान, जामिया में फिर शुरू हुआ संग्राम

न्‍यूज डेस्‍क

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू में हुई हिंसा से जुड़ा मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक हफ्ते से अधिक हो चुके इस हिंसा कांड के बाद भी छात्र धरने पर बैठे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और दूसरी ओर नेताओं की राजनीतिक बयानबाजी भी लगातार जारी। इस सभी के बीच सोमवार को JNU कैंपस में नया सेमेस्टेर शुरू होगा। छात्रों की ओर से आज भी कैंपस के अंदर और बाहर प्रदर्शन का आह्वान किया गया है।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान हाथ में डंडा लेकर नजर आने वाली नकाबपोश मिस्ट्री गर्ल की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने इस लड़की की पहचान कोमल शर्मा के रूप में की है। कोमल शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है। वो डीयू में सेकेंड इयर की स्टूडेंट है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कार्यकर्ता है।

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के सूत्रों की माने तो कोमल शर्मा हिंसा के दिन कॉलेज नहीं आई है और न ही किसी छात्र या शिक्षक के संपर्क में है। अब पुलिस इस लड़की से पूछताछ करने के लिए उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सारा वशिष्ठ के नाम से प्रोफाइल बना रखा है और सक्रिय है।

बता दें कि जेएनयू में हिंसा भड़कने के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की। पुलिस का कहना है कि इन संदिग्धों में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस की टीम आज JNUSU अध्‍यक्ष आइशी घोष समेत तीन छात्रों से पूछताछ करेगी। JNU में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर पुलिस पूछताछ करेगी। क्राइम ब्रांच की अगुवाई में एसआईटी की टीम का गठन किया गया है, जिसने तीन छात्रों को नोटिस भेजा था।

वहीं, दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों ने वीसी दफ्तर का घेराव किया। छात्रों की ओर से पुलिस एक्शन, हिंसा को लेकर विरोध जताया जा रहा है।

छात्रों की मांग है कि वीसी उनके साथ बात करें और उनकी मांग मानी जाए। दिल्ली पुलिस के द्वारा जिस तरह से छात्रों को मारा गया, उसपर एक्शन होना चाहिए। सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को जामिया VC के दफ्तर का घेराव किया।

जामिया के कैंपस में छात्र लगातार वाइस चांसलर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि वीसी बाहर आकर छात्रों से बात करें और पुलिस पर एक्शन लेने की बात करें. यूनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों की ओर से छात्रों को समझाया जा रहा है लेकिन छात्र वीसी के बाहर आने पर अड़े हुए हैं.
वीसी के खिलाफ छात्र लगातार नारे लगा रहे हैं…
‘हल्ला बोल…हल्ला बोल…’
‘इंकलाब जिंदाबाद…’
‘वाइस चांसलर चुप्पी तोड़ो… वाइस चांसलर चुप्पी तोड़ो.’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com