Wednesday - 10 January 2024 - 6:33 AM

जल मैराथन को खूब मिल रहा है समर्थन

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। 316000 कदम जल संवर्धन के लिए जल मैराथन की टीम ने तय करते हुए तीसरे जनपद प्रतापगढ़ के अंतिम पड़ाव नवाबगंज बाजार पहुंची। जल मैराथन की टीम कुंडा के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में पहुंचने पर उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार कुंडा जिला कार्यक्रम समन्वयक नेहरू युवा केंद्र विद्यालय के अध्यापक छात्र-छात्राएं ग्राम प्रधान तथा अन्य सम्मानित ग्राम वासियों के द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।

वाटर एंड इंडिया के जिला समन्वयक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को जल संवर्धन तथा वर्षा जल संचयन के लिए जागरूक किया, साथ ही नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड से नसीमा जमाल जी ने बताया कि प्रतापगढ़ के दो ब्लॉक ऐसे हैं जहां पर पानी की समस्या बहुत अधिक है शेष अन्य विकास खंडों में जलजमाव की स्थिति बनती है इसी कारण से प्रतापगढ़ में कुछ क्षेत्रों में खारा पानी पाया जाता है।

उप जिलाधिकारी ने लोगों को पानी का महत्व समझाते हुए बताया यदि आज के समय में हम लोग थोड़ा थोड़ा योगदान कर पानी को भविष्य के लिए बचाते हैं तो निश्चित रूप से हम अपने साथ-साथ कई और जिंदगियों को भी बचाएंगे।

वॉटर एड इंडिया के माध्यम से आयोजित इस जल मैराथन में जिसमें उनके सहयोगी के रुप में नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड सम्मिलित हैं, एक बहुत ही सकारात्मक विचारधारा के साथ लोगों को पानी को बचाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

यह बहुत ही नेक प्रयास है और हम इस यात्रा के सफलता की कामना करते हैं क्योंकि यह सिर्फ किसी संस्था का मुद्दा नहीं है बल्कि यह आम जनमानस का मुद्दा है।

इसके उपरांत उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर जल मैराथन को अगले पड़ाव के लिए विदाई दी गई। जल मैराथन को मार्ग में कई जगह पर स्थानीय नागरिकों का प्रेम एवं सम्मान प्राप्त हुआ और लोगों ने फूल मालाओं के साथ धावक और साइकिलिस्ट का अभिवादन किया। जल संरक्षण अभियान के तहत क्षेत्र निवासी राष्ट्रीय धावक नायब बिद जल मैराथन पर रवाना हो गए। नेहरू युवा केंद्र व वाटर एड इंडिया के सहयोग से वह भदोही से लखनऊ तक 290 किमी की यात्रा पैदल तय करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com