
जुबिली न्यूज़ डेस्क
विकास दुबे के कारोबार में सहयोगी जय बाजपेई के तीनों भाइयों ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। तीनों को अस्थायी जेल चौबेपुर भेज दिया गया है।
बता दें कि, जय बाजपेई के भाई रजय, अजय व शोभित पर लगभग एक माह पहले पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से वह फरार चल रहे थे।
यह भी पढ़ें : संजय गर्ग सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष बने
यह भी पढ़ें : कमलनाथ का ग्वालियर में स्वागत करेंगे सिंधिया लेकिन…
दोपहर लगभग 12:30 बजे तीनों भाइयों ने वकील की वेशभूषा में कोर्ट में हाजिर होकर अधिवक्ता के माध्यम से समर्पण प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश कर दिए।
बताते चलें कि पुलिस ने 323 और 504 के आधार पर गैंगस्टर लगाया था। इसके साथ ही तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में बढ़ी बाल मजदूरी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
