जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इस वक्त चुनावी माहौल चल रहा है। दरअसल इस साल देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
जहां बीेजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस लगातार विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात कर रही है तो बीजेपी मोदी के सहारे कई राज्यों में फिर से सत्ता में वापसी का सपना पाल रखा है।
इस वक्त सबसे नजदीक कर्नाटक विधान सभा चुनाव है। इसको लेकर बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा। नतीजे 13 मई को आ जायेंगे। इसको लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदावारों का चयन करना शुरू कर दिया है।
हालांकि बीजेपी में अभी तक जिन लोगों को टिकट दिया गया है। उसको पार्टी के अंदर ही घमासान देखने को मिल रहा है। कई पुराने चेहरों से बीजेपी किनारा रही है तो वहीं नाराज लोग पार्टी तक छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

अब खबर है कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा जब पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं पार्टी छोड़ते कांग्रेस की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। शेट्टार को भाजपा ने इस चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया था। इस बीच शेट्टार को विपक्षी दल कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है।
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और छह बार विधायक रह चुके शेट्टार ने कहा था कि वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे और भाजपा के साथ अपनी तीन दशक की यात्रा को खत्म कर देंगे।
67 वर्षीय शेट्टार ने दोहराया कि वह चुनाव लड़ने के फैसले पर अडिग हैं। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने कहा कि अगर शेट्टार कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो उनकी पार्टी उनका वेलकम करेगी। शेट्टार को एक ‘ईमानदार मुख्यमंत्री’ करार दिया , हरिप्रसाद ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
