जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर.उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित JNT अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रायल्स में आज कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। जब एक नन्हें खिलाड़ी ने सीधा कवर ड्राइव लगाया तो ग्राउंड में मौजूद दर्शकों और चयनकर्ताओं की ज़ुबान पर एक ही नाम था-“सचिन!”
“इस उम्र में बच्चों में इतनी समझ और शॉट सलेक्शन दुर्लभ है। कुछ खिलाड़ी तो सच में अगले सचिन या कोहली बन सकते हैं।”
ट्रायल्स में अब तक 310 खिलाड़ी भाग ले चुके हैं। आखिरी दिन रविवार, 11 मई को होगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची 13 मई को जे.एन. वेबसाइट https://jntorganisation.com/ पर जारी की जाएगी। इसके बाद 14 से 16 मई तक एक विशेष प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार को हुए ट्रायल्स में कुल 180 नन्हे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी तकनीक, फिटनेस और मानसिक मजबूती से सबको प्रभावित कर दिया।
चयनकर्ता विकास यादव, सकेश तिवारी और इंदरपाल सिंह ने खिलाड़ियों के हर पहलू का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया। उनका कहना था कि इस बार खिलाड़ियों में जबरदस्त संभावनाएं दिखाई दे रही हैं, और कुछ खिलाड़ी तो भविष्य में राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
आयोजन सचिव अमित मित्रा ने बताया कि अब तक कुल 310 खिलाड़ी ट्रायल्स में भाग ले चुके हैं। रविवार को ट्रायल्स का अंतिम दिन होगा।
चयनित खिलाड़ियों की सूची 13 मई को जे.एन.01020 वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वहीं, 14 से 16 मई तक चयनित खिलाड़ियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर (कैम्प) भी आयोजित किया जाएगा।
कुछ युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में शानदार संतुलन दिखाया। तेज़ गेंदबाज़ी में लखनऊ और बनारस के खिलाड़ियों ने खास छाप छोड़ी, वहीं कानपुर और प्रयागराज के बल्लेबाज़ों ने धैर्य और तकनीक से सबका ध्यान खींचा।
आयोजन सचिव अमित मित्रा ने बताया कि अब तक कुल 310 खिलाड़ियों ने ट्रायल्स में भाग लिया है। ट्रायल्स का अंतिम दिन रविवार, 11 मई को होगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ियों की सूची 13 मई को जे.एन.01020 वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद चयनित खिलाड़ियों के लिए 14 से 16 मई तक विशेष प्रशिक्षण शिविर (कैम्प) आयोजित किया जाएगा।