कानपुर. जे.एन.टी. स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंडर-12 क्रिकेट लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों के चयन और प्रशिक्षण शिविर की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। चयनकर्ताओं राहुल सपक और विकास यादव ने टीम गठन और कप्तान चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है।
18 मई को शाम 5:00 बजे, कानपुर साउथ मैदान पर आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान लाटरी प्रणाली से टीमों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर क्रिकेट प्रेमियों और अभिभावकों की उपस्थिति में चयनित खिलाड़ियों को उनकी टीमों में औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा।
आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि अब सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और 19 मई से चयनित खिलाड़ी मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कानपुर साउथ मैदान के दोनों मैदानों पर प्रतिदिन दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 8 जून 2025 को कानपुर साउथ मैदान पर आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे डॉ. डी.एस. चौहान, निदेशक, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA), जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे रियासत अली, निदेशक, यूपीसीए करेंगे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
