स्पेशल डेस्क
क्राइस्टचर्च। भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस टेस्ट से ईशांत शर्मा बाहर हो गए है।
चोटिल ईशांत की जगह उमेश यादव को मौका मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक ईशांत शर्मा की दाएं टखने में चोट है। इस वजह से उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े : दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र व राज्य सरकार सहित पुलिस को जारी किया नोटिस
हालांकि ईशांत शर्मा ने गुरुवार को लम्बे समय तक नेट्स पर गेंदबाजी की थी। हालांकि मैच से एक दिन पूर्व ईशांत शर्मा ने केवल नेट्स पर 20 मिनट गेंदबाजी की थी लेकिन उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं करने का फैसला किया।
जानकारी के मुताबिक उनके पैर में दर्द हो रहा था। इस वजह से नेट्स पर ज्यादा देर तक गेंदबाजी नहीं की। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया है, हालांकि उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

ये भी पढ़े : नफरत की इस आग में साबुत बचा न कोय
ईशांत ने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनके न होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका है। उमेश यादव अगर इस टेस्ट में उतरते है तो यह पहला मौका होगा कि वो न्यूजीलैंड में खेलेंगे।
ये भी पढ़े : कांग्रेस का भला तभी होगा जब उसे ये समझ में आ जाए ?
विदेशी जमीन पर उनका आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2018 में पर्थ में था जहां वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। कुल मिलाकर अगर भारत को अगले टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
