जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: हाल ही में वेब सीरीज़ ‘द रॉयल्स’ से सुर्खियाँ बटोरने के बाद एक्टर ईशान खट्टर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी नई फिल्म ‘होमबाउंड’ जिसे Cannes Film Festival में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। लेकिन इसी बीच ईशान ने अपनी पुरानी वेब सीरीज़ ‘A Suitable Boy’ में तब्बू के साथ किए गए इंटीमेट सीन पर खुलकर बात की है।

2020 में रिलीज हुई थी ‘अ सूटेबल बॉय’
2020 में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज़ ‘A Suitable Boy’ में ईशान खट्टर और तब्बू की केमिस्ट्री ने दर्शकों को चौंकाया था। तब्बू, ईशान से 24 साल बड़ी हैं, फिर भी उनके बीच इंटीमेट सीन को लेकर कोई झिझक नहीं थी।

ईशान बोले: “उम्र के अंतर को नजरअंदाज किया”
Zoom को दिए इंटरव्यू में ईशान ने कहा:“हमने उम्र के अंतर को नजरअंदाज कर दिया। कहानी में जिस तरह से ये दिखाया गया था, उस लिहाज से ये बिलकुल फिट बैठता था। टेक्स्ट ने हमारे सीन को बहुत सपोर्ट किया।”

तब्बू के साथ काम करना आसान और मजेदार था
ईशान ने तब्बू के साथ इंटीमेट सीन का ज़िक्र करते हुए कहा:“तब्बू जैसी सीनियर और ग्रेसफुल एक्ट्रेस के साथ आपको ज्यादा बात करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। वो सेट पर बहुत कूल थीं, बातें करती थीं जैसे – लंच में क्या खाओगे? कोई टेंशन नहीं थी। वो बहुत शरारती हैं। सेट पर बिल्कुल बच्चे जैसी हरकतें करती हैं।”ईशान ने कहा कि “घबराया बिल्कुल नहीं”, बल्कि तब्बू के साथ कैमिस्ट्री “नेचुरल और सहज” महसूस हुई।
ये भी पढ़ें-तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का लालू परिवार से पूछा बड़ा सवाल…?
“हमारी आंखों ने डायलॉग बोले” — ईशान
ईशान का मानना है कि अभिनय का असली सौंदर्य इस बात में है कि बिना कुछ बोले भी भावनाओं को दर्शाया जा सके। उन्होंने कहा:“तब्बू के साथ काम करना बहुत मजेदार था। लगा जैसे हमारी आंखों ने एक-दूसरे से बात की हो।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
