जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ईशान किशन लगातार सुर्खियों में है। बीसीसीआई की बात नहीं मानने पर उनको लेकर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया था। इतना ही नहीं उनको सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया था।
हालांकि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बावजूद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आईपीएल में खेलने को लेकर वो ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे जबकि रणजी ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था।
इसके साथ ही हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मानसिक थकान का हवाला देकर टीम इंडिया से किनारा किया था जबकि बाद में वो पार्टी करते हुए नजर आये थे। इसके बाद बीसीसीआई ने उनको रणजी ट्रॉफ खेलने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने वहां भी बहाना करते हुए रणजी से अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे कुछ मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने किया था।
उन्होंने कमर में दर्द का बहाना बनाकर रणजी ट्रॉफी से नहीं खेलने की बात कही थी जबकि एनसीए ने उनको फिट घोषित कर दिया था। ऐसे में उनका झूठ पकड़ लिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया था और दोनों ही खिलाडिय़ों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

अब ईशान किशन को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल उन्होंने बीसीसीआई का नियम तोड़ा है और माना जा रहा है कि जल्द उनक पर कोई एक्शन भी लिया जा सकता है। दिसंबर 2023 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी के मैचों में भी भाग नहीं लिया था और अब उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट से क्रिकेट एक्शन में लौटे हैं लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ी गलती कर दी है जिसके बाद उनपर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
उन्होंने बीसीसीआई के एक बड़े नियम को नजरअंदाज कर दिया है। दरअसल एक टूर्नामेंट में ईशान किशन रिलायंस 1 टीम की ओर से खेल रहे हैं लेकिन जब वो बल्लेबाजी करने आये तो उनकी हेलमेट पर बीसीसीआई का लोगो लगा हुआ। ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई का नियम तोड़ा है। नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी घरेलू स्तर पर किसी भी तरह के क्रिकेट में खिलाड़ी हेल्मेट, जर्सी या किसी भी इक्विपमेंट पर बीसीसीआई के लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या एक्शन लेता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
