जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। मोदी को रोकने के लिए कल इंडिया गठबंधन की कल हुई चौथी बैठक हुई लेकिन इस बैठक से जो खबरें सामने आई है वो काफी हैरान करने वाली है।
पहली खबर ये थी कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम सामने आया। इसका प्रस्ताव ममता और केजरीवाल लेकर आये थे लेकिन शाम होते-होते दूसरी खबर सामने आई कि इस प्रस्ताव पर लालू और नीतीश खुश नहीं है और दोनों ही नाखुश होकर इंडिया गठबंधन की बैठक से जल्दी चले गए थे।

अब एक और खबर इस वक्त आ रही है। ये खबर इंडिया गठबंधन से भले ही जुड़ी न हो लेकिन ये खबर है नीतीश कुमार से जुड़ी हुई। दरअसल इंडिया गठबंधन की बैठक के एक दिन बाद जेडीयू की ओर से दिल्ली में 29 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है।
ऐसे में इंडिया गठबंधन की बैठक के एक दिन नीतीश कुमार की पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक क्यों बुलाई है। अटकलें लगने लगी हैं कि क्या नीतीश कुमार कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
अटकलें तो यहां तक लग रही है कि नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेने के लिए इस बैठक को बुलाया है। कल इंडिया गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम सुझाया तो तभी लालू यादव और नीतीश कुमार ने इस पर असहमति जताई।
इतना ही नहीं दोनों बैठक खत्म होने के बाद वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी और लालू यादव नीतीश कुमार को पीएम के चेहरे के तौर पर पेश करना चाहते थे।
ऐसे में मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम आने से ये दोनों नाराज है। लालू और जेडीयू चाहती हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
