जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। हजरतगंज स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग के साथ मारपीट की घटना हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि उन पर हमला किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उन्हीं के विभाग के एक अधिकारी ने किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गौरव गर्ग को एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा गया। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि गौरव गर्ग, आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार दोपहर क़रीब 3 बजे आयकर विभाग में 2014 बैच के अधिकारी योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच किसी जांच को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग को पहले धक्का दिया और फिर पेपर वेट व घूंसे से हमला कर दिया।
घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव और आईएएस राजशेखर तुरंत अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पुलिस में दर्ज होगी एफआईआर
गौरव गर्ग की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी योगेंद्र मिश्रा पर पहले से ही विभागीय जांच चल रही थी, और इसी सिलसिले में वो गौरव गर्ग के पास पहुंचा था।
विभाग की चुप्पी, सोशल मीडिया पर चर्चा
घटना के बाद से आयकर विभाग की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब अधिकारी खुद अपने विभाग में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
