जुबिली न्यूज डेस्क
लेट एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान 4 मई से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए। इस वीडियो में बाबिल ने बॉलीवुड को “फेक” बताया और कुछ स्टार किड्स के नाम भी लिए। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद बाबिल और उनकी टीम ने एक स्पष्टीकरण (क्लैरिफिकेशन) भी जारी किया।
लेकिन अब इस मामले पर फिल्ममेकर साईं राजेश ने अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने बाबिल के स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लंबा नोट लिखा और बाबिल की आलोचना की।
साईं राजेश ने क्यों उठाए सवाल?
बाबिल के वीडियो पर जहां लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं साईं राजेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा:“क्या आपको लगता है कि हम इतने भोले हैं कि सबकुछ चुपचाप सह लेंगे? ऐसा लग रहा है कि सम्मान सिर्फ उन्हें मिलना चाहिए जिनके नाम बाबिल ने वीडियो में लिए, और हम जैसे लोग बेवकूफ हैं जो उनके साथ खड़े रहे।”उन्होंने आगे लिखा कि बाबिल ने सिर्फ उन लोगों को थैंक्स कहा, जिन्होंने उनकी वैल्यू को दिखाया, बाकी सबको अनदेखा कर दिया। साईं राजेश ने कहा, “हम माफी के हकदार हैं।”
बाबिल का इमोशनल जवाब
साईं राजेश की पोस्ट पर बाबिल खान ने इमोशनल कमेंट किया। उन्होंने लिखा:“आपने सच में मेरा दिल तोड़ दिया है।”एक दूसरे कमेंट में बाबिल ने कहा:“मैंने दो साल अपनी जिंदगी के इस रोल को देने में लगाए, अपनी बॉडी पर फिजिकल टॉर्चर झेला ताकि आपके किरदार के साथ न्याय कर सकूं। मैंने 500 दिनों तक हर उस चीज को नकार दिया जो मेरे रास्ते में आई। मैंने खुद को गंदगी में डुबोया ताकि सर साईं राजेश खुश रहें।”
उन्होंने आगे लिखा:“मेरी दाढ़ी में कीड़े थे क्योंकि किरदार में इसकी जरूरत थी। मैंने उसे अपनी हंसी दी जबकि अंदर से टूट रहा था। मैंने उसके लिए अपनी कलाई तक काट ली।”हालांकि बाबिल ने ये सभी कमेंट्स कुछ देर बाद डिलीट कर दिए।
ये भी पढ़ें-सोने की कीमत में गिरावट जारी, जानिए आज के ताज़ा रेट
लोगों की क्या है राय?
बाबिल खान के वीडियो और उनके बयान पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग बाबिल के इमोशनल साइड को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग साईं राजेश के बयान के समर्थन में भी खड़े नजर आ रहे हैं।