
न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है। खबर आ रही है कि अभिनेता छह से आठ महीने के लिए फिल्मों की शूटिंग से दूर रहेंगे। दरअसल अभिनेता इरफ़ान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं। इसके लिए इरफ़ान साल 2017 के जून में इलाज कराने विदेश भी गये थे।
न्यूयॉर्क में काफी समय तक इलाज कराने के बाद इरफ़ान साल 2019 में भारत वापस लौटे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुरू की थी। फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। इसके बाद इरफ़ान दूसरी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू करना चाहते थे।
लेकिन इस बीच खबर है कि इरफ़ान की तबीयत अचानक से फिर से बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने उन्हें काम से ब्रेक लेकर कम्प्लीट बेड-रेस्ट की सलाह दी है। इसके बाद अब इरफ़ान ने तय किया है कि जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो जाते तब तक काम पर नहीं लौटेंगे।
इरफ़ान कम से कम छह से आठ महीने का ब्रेक ले सकते हैं। इस दौरान वो अपनी सेहत पर ध्यान देंगे। इसके बाद डॉक्टर्स की सलाह के बाद वह काम पर लौटेंगे। बता दे इरफ़ान हाल ही में अपने परिवार के साथ नए साल की छुट्टियां मना कर लौटे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफ़ान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
