स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इराक और सीरिया में अब भी आइएसआइएस का खौफ बना हुआ है। इराकी बलों के स्वात दस्ते ISIS को खत्म करने के लिए संघर्ष कर रही है।
यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र में वीर सावरकर को लेकर घमासान
इसी के तहत इराकी बलों के स्वात दस्ते को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने मोसुल शहर से ISIS जेबा जेहादी नामक खतरनाक आतंकी को दबोचा है। रोचक बात यह है कि स्वात दस्ते की माने तो यह आतंकी लगभग 250 किलो वजनी है।

यह भी पढ़ें :‘भारत-पाक के साथ संबंधों में संतुलन बनाकर रखना अफगानिस्तान के लिए मुश्किल’
आलम तो यह रहा कि इस कट्टरपंथी नेता को पिकअप ट्रक में लोड किया क्योंकि वो पुलिस कार में नहीं समा रहा था।
यह भी पढ़ें :तो दिल्ली में सीएए का विरोध करने वालों पर लगेगा रासुका?
इराकी बलों की माने तो दबोचा गए आतंकी सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काऊ भाषण के लिए जाना जाता था। इतना ही नहीं यह इस्लामिक विद्वानों की हत्याओं के फतवे जारी करने के लिए माहिर था।
यह भी पढ़ें : वीडियो: सरकार के आगे नहीं झुकेंगी लखनऊ के शाहीन बाग की महिलाएं
https://www.youtube.com/watch?v=PCERBogDHx0&t=4s
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
