न्यूज़ डेस्क
ईरान की एक गलती उसी पर भारी पड़ गई। दरअसल ईरान की नौसेना 10 मई यानी बीते रविवार को ओमान सागर में एक एंटी शिप मिसाइल की टेस्टिंग कर रही थी। इस बीच उसें गलती से अपने ही एक जहाज को निशाना बना दिया। इस दुर्घटना में जहाज पर सवार दर्जनों नौसैनिकों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद जहाज मौके पर ही डूब गया था। फिलहाल ईरान ने ऐसी किसी भी तरह की घटना की पुष्टि नहीं की है।
ख़बरों के अनुसार मिसाइल टेस्टिंग का निशाना कोनार्क नाम की एक सामान लाने-ले जाने वाली लॉजिस्टिक शिप बन गयी। जोकि नेवी की ही थी। इस पर करीब 40 नौसैनिक सवार थे। साथ ही अन्य लोग भी लापता हैं जबकि दर्जनों की मौत की आशंका जाहिर की जा रही है।

ये भी पढ़े : विशाखापट्टनम गैस लीक : हवा में स्टीरिन की ज्यादा मात्रा पर सीएसई ने क्या कहा ?
ये भी पढ़े : कोरोना इफेक्ट : टाटा ग्रुप के कर्मचारियों को झेलना पड़ सकता है नुकसान
ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमण : घर की अपेक्षा बाहर रहना कितना सुरक्षित है?
कोर्नाक पर C-802 नूर मिसाइल से गलती से हमला किया गया। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये गलती कैसे हुई। इस घटना से जुड़ा कई अपुष्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कथित तौर से घायल नौसैनिक और बचावकर्मियों को दिखाया गया है।
ये टेस्ट ईरान रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स और नेवी संयुक्त रूप से कर रहे थे। इसकी जानकारी कोर्नाक को भी थी। उसे तय समय में रास्ते से हटना था लेकिन समय से पहले ही टेस्ट होने पर कोर्नाक निशाना बन गया।
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में भी ईरान की सेना ने गलती से यूक्रेन के एक यात्री विमान को तेहरान के पास गलती से निशाना बना दिया था। इसमें करीब 176 लोगों की मौत हो गयी थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
