जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से ईरान और पाकिस्तान में तनाव देखने को मिल रहा है क्योंकि ईरान लगातार पाकिस्तान में घुसकर वहां पर आतंकियों को ढेर कर रहा है। ईरान ने एक बार फिर पाकिस्तान के अंदर जाकर स्ट्राइक की है और जैश-अल-अदल के ठिकानों पर जोरदार हमला किया है।
ईरानी सेना के इस हमले में आतंकी संगठन के कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ अन्य साथियों को मौत की नींद सुला दी है। ईरान के सरकारी मीडिया ने इसपर विस्तार से जानकारी दी है।
ईरानी मीडिया के अनुसार ईरान की सेना शुक्रवार शाम को सीमावर्ती प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान के पास पाकिस्तान में घुसी और आतंकी शाहबख्श ढेर कर दिया है।

बता देें कि इससे पहले भी दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ हवाई हमले किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पिछले महीने एक-दूसरे के क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और ईरान सुरक्षा सहयोग करने को लेकर दोनों तैयार हो गए थे।
इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी और उनके ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने साझा प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी भी दी थी जिलानी ने कहा था कि ईरान और पाकिस्तान दोनों गलतफहमी को जल्द सुलझा सकते हैं. दोनों देश अपने-अपने क्षेत्रों में आतंकवाद से लडऩे और एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करने पर भी सहमत हुए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
