जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना के चलते आईपीएल यूएई में कराया गया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आईपीएल का अगला सीजन भारत में होगा या नहीं।
इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) 2022 का आयोजन भारत में ही होगा।
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात को कहा है। उन्होंने कहा कि 2022 में दो नई टीमों के शामिल होने से आईपीएल का रोमांच और बढ़ेगा।
इस अवसर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद थे। बता दें कि कोरोना की वजह से आईपीएल को दूसरे देश में कराया गया था।

पिछले दो साल से आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया गया था। इतना ही नहीं कोरोना की वजह से टी-20 विश्व कप को भारत में नहीं कराया जा सका था और उसे यूएई में बीसीसीआई ने किया।
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
हालांकि अब कोरोना पूरी तरह से काबू में है और देश में हालात पहले से काफी बेहतर हुए है। ऐसे में बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आईपीएल का अगला सीजन में भारत में खेला जायेगा।
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
नये सीजन में लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें जुड़ेगी। संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी ली है जबकि सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को पाने के लिए 5625 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाकर खरीदी है। अगले सीजन की तैयारी में बीसीसीआई जुट गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
