Friday - 9 May 2025 - 12:27 PM

IPL 2025 सीजन तत्काल प्रभाव से स्थगित, विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी BCCI की प्राथमिकता

जुबिली स्पेशल डेस्क 

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मौजूदा सीजन को बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से बीच में ही रोकने का फैसला लिया है। यह निर्णय आज हुई एक अहम आपातकालीन बैठक में लिया गया, जिसमें मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा की गई।

बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, “खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सभी संबंधित लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कठिन लेकिन आवश्यक फैसला लिया गया है।”

इस निर्णय के तहत आज लखनऊ में होने वाला लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच का मुकाबला रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि लीग के शेष मैचों की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

बीसीसीआई के अनुसार, अब तक आईपीएल 2025 में 8 मई तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड अब सबसे पहले विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से उनके घर भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है। इसके लिए फ्रेंचाइजियों और संबंधित देशों के बोर्डों से समन्वय किया जा रहा है।

हालांकि, बीसीसीआई ने इस निलंबन के कारणों पर विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह फैसला स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधित चिंताओं के चलते लिया गया है। आईपीएल के प्रशंसकों के लिए यह निर्णय निराशाजनक हो सकता है, लेकिन बोर्ड का मानना है कि वर्तमान में यह समय की मांग है।

ये भी पढ़े: IPL 2025 : लो आ गया लखनऊ में विराट…

ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !

कल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच अचानक रद्द कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

यह मैच पूरी तरह शुरू हो चुका था। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 10.1 ओवर में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी अचानक स्टेडियम की सारी फ्लड लाइट्स बंद कर दी गईं और माहौल में अफरा-तफरी फैल गई।

बताया जा रहा है कि यह कदम सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन उठाया गया। IPL अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों टीमों को HPCA स्टेडियम से बाहर जाने के निर्देश दिए और दर्शकों को भी शांतिपूर्वक घर लौटने की अपील की गई।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com