जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ .भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) पर भी पड़ा है। मौजूदा सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के बीच मायूसी फैल गई। अब बड़ा सवाल यह है आईपीएल फिर कब और कहां शुरू होगा?
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने संकेत दिए हैं कि अगर केंद्र सरकार अनुमति देती है, तो मई महीने में आईपीएल के बचे हुए 16 मैचों का आयोजन दक्षिण भारत के तीन शहरों-चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कराया जा सकता है।

क्या है बीसीसीआई की योजना?
बीसीसीआई अधिकारियों के अनुसार, इन तीनों वेन्यू को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दे दिया गया है। हालांकि बोर्ड ने यह भी स्वीकार किया है कि मौजूदा हालात में टूर्नामेंट को फिर से शुरू कराना आसान नहीं होगा।
कितने मैच बाकी हैं?
आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक कुल 52 मैच खेले जा चुके हैं और 16 मुकाबले अभी शेष हैं, जिनमें प्लेऑफ़ और फाइनल भी शामिल हैं।
क्या दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री?
इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अनुमान है कि सुरक्षा कारणों से शुरुआती मैच बिना दर्शकों के कराए जा सकते हैं।अगर मई में आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होता है, तो बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाना होगी। आईपीएल के स्थगित होते ही अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो चुके हैं, और संभावना है कि शनिवार तक शेष खिलाड़ी भी भारत छोड़ देंगे। ऐसे में टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत से पहले बोर्ड को खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					