जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभिषेक शर्मा (20 गेंदों में 59 रन, चार चौके और छह छक्के) और हेनरिक क्लासेन (28 गेंदों में 47 रन, चार चौके और एक छक्का) की तूफानी पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे ही ओवर में अथर्व तायड़े केवल 13 रन बनाकर दिग्वेश सिंह राठी का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने हैदराबाद की पारी को संभालते हुए आक्रामक अंदाज़ में रन जुटाने शुरू किए।
अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने लगातार तीन छक्के भी जड़े। हैदराबाद की टीम ने केवल 8 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, उसी ओवर में अभिषेक शर्मा 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Rishabh Pant was dismissed for another low score•May 19, 2025•Associated Press
इसके बाद 12वें ओवर में ईशान किशन (35) भी दिग्वेश सिंह राठी की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और कामिंडु मेंडिस ने मोर्चा संभाला और बीच के ओवरों में शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।हालांकि, 18वें ओवर में यह साझेदारी टूटी जब क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हो गए। बावजूद इसके, हैदराबाद ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं, जबकि हैदराबाद की टीम पहले ही दौड़ से बाहर हो चुकी थी।
Power. Precision. Partnership 🤝
🎥 Heinrich Klaasen & Kamindu Mendis aced the #SRH chase with a flurry of boundaries 👊
Scorecard ▶ https://t.co/GNnZh90u7T#TATAIPL | #LSGvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/suBBfeN1qD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन (35) और कामिंडू मेंडिस (32) ने भी अहम पारियां खेलीं। इससे पहले मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्कराम (61) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत एलएसजी ने एसआरएच के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत में उनकी टीम के लिए गलत साबित होता दिखा। एलएसजी ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए और हैदराबाद के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
मार्श और मार्कराम ने बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए केवल 63 गेंदों में 115 रन जोड़ दिए। मार्श ने 39 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए, जबकि मार्कराम ने 61 रन बनाने से पहले 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
एलएसजी की पारी में कुल 18 चौके और 10 छक्के लगे, जिससे उन्होंने 132 रन इन्हीं बाउंड्री शॉट्स से बटोरे। टीम ने सिर्फ 4.1 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए और नौ ओवर से पहले ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
पहला रणनीतिक टाइमआउट 69/0 के स्कोर पर लिया गया, जहां तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का दबदबा रहा। हालांकि, ऋषभ पंत एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत केवल 7 रन बनाकर 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए। करीब 27 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत वाले इस सीजन में उनका प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है।
हालांकि, निकोलस पूरन एक छोर पर डटे रहे और महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों में 45 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर में रन आउट हो गए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर कुल 205 रन बनाए।”