जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो रहा है।
हालांकि उससे पहले क्लाोजिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इसके साथ ही ये सेरेमनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा। भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे।

@IPL
।क्लोजिंग सेरेमनी में सिंगर शंकर महादेवन और उनके बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन ने देशभक्ति गीतों से लोगों को रोमांचित कर दिया। इतना ही नहीं फैन्स को इन गानों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। इसमें पिछले कुछ हफ्तों में सशस्त्र बलों के प्रति टीमों की श्रद्धांजलि भी दिखाई गई है।
गायक शंकर महादेवन ने अपनी दमदार आवाज़ में ‘ऐ वतन’, ‘कंधों से मिलते हैं कंधे’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों के जरिए सशस्त्र बलों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद फिल्म 83 का प्रेरणादायक गीत ‘लेहरा दो’ गूंजा और फिर फिल्म दस का जोश से भर देने वाला ‘हिंदुस्तानी’ सॉन्ग बजा। इन गीतों ने पूरे स्टेडियम का माहौल जोश और गर्व से भर दिया।
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
फाइनल में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड