Sunday - 4 May 2025 - 11:51 PM

IPL 2025: पंत के लिए दिल्ली बनी सुनहरा अतीत, लखनऊ बना बुरा सपना

  • लखनऊ सुपरजायंट्स की टूटी उम्मीदें, पंत की कप्तानी सवालों के घेरे में

सैय्यद मोहम्मद अब्बास 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स का सफर लगभग खत्म हो चुका है। कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को पंजाब किंग्स के हाथों 37 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो इस सीजन में उनकी 11 मैचों में छठी हार रही। लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के चलते लखनऊ की टीम फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

लखनऊ ने इस सीजन में ऋषभ पंत पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक वह उस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके हैं।

पंत ने 11 मुकाबलों में महज एक अर्धशतक की मदद से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। न कप्तानी में दम दिखा, न बल्ले से कमाल कर सके-ऐसे में टीम की लय पूरी तरह बिगड़ती चली गई। पंत के बल्ले से केवल 18 रन निकले और वो अपना विकेट फेंक कर चले गए।

‘बल्ला हवा में, गेंद कहीं’, अजब अंदाज में आउट हुए पंत

अहम मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरे ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे। उन्होंने 17 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाए और टीम की जरूरत के समय जिम्मेदारी नहीं निभा सके। जैसे ही पंत सस्ते में पवेलियन लौटे, टीम मालिक संजीव गोयनका अपनी निराशा छिपा नहीं सके—उनकी प्रतिक्रिया कैमरों में साफ दर्ज हुई।

अब तक के प्रदर्शन को देखें तो पंत लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए किसी बोझ से कम नहीं रहे हैं। मौजूदा सीज़न में वह टीम के इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनका स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे है। उनका खराब फॉर्म टीम के मध्यक्रम की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है।

ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…

ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत

इस मैच में अफगान पेसर अजमतुल्लाह की गेंद पर पंत ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की। उन्होंने क्रीज से बाहर आकर जगह बनाई लेकिन टाइमिंग चूकी। बल्ला उनके हाथ से छूटकर स्क्वॉयर लेग अंपायर की ओर उड़ गया, जबकि गेंद डीप प्वाइंट की दिशा में गई, जहां शशांक सिंह ने बेहद आसान कैच लपक लिया।

दिल्ली कैपिटल्स में चमका था सितारा

पिछले सीजन तक पंत दिल्ली कैपिटल्स की शान थे। 2024 के आईपीएल में उन्होंने 13 मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे और टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। हालांकि, दिल्ली की टीम उस सीजन में छठे स्थान पर रही थी।

27 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से की थी। उन्होंने अब तक खेले गए 111 मुकाबलों में 148 के स्ट्राइक रेट से कुल 3284 रन बनाए हैं।

पंत ने लंबे समय तक केवल दिल्ली कैपिटल्स का ही प्रतिनिधित्व किया, लेकिन 2025 के सीजन में उन्होंने टीम बदलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से मैदान में कदम रखा।

लेकिन इस साल उन्होंने दिल्ली का साथ छोड़कर खुद को मेगा नीलामी में उतारा और लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन पर रिकॉर्ड बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया। लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं-क्या यह फैसला पंत और लखनऊ दोनों के लिए भारी नहीं पड़ गया? कुल मिलाकर लखनऊ की टीम के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन बेहद खराब साबित हुआ है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com