Thursday - 29 May 2025 - 11:09 PM

IPL 2025 : 118 रन और फिर ‘सर्कस शो’…पंत का जलवा देख RCB भी रह गई हैरान, देखें-वीडियो!

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरकार वह प्रदर्शन दिखा दिया जिसका फैंस को लंबे समय से इंतज़ार था। पूरे सीज़न अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाने के बाद पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए धमाकेदार शतक जड़ा और टीम मालिक संजीव गोयनका को भी मुस्कुराने का मौका दे दिया।

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी थी। शुरुआती झटका जल्दी लगने के बाद तीसरे नंबर पर आए पंत ने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए। चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए उन्होंने पहले तेज़ फिफ्टी और फिर अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज़ शतक पूरा किया।

पंत ने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

शतक के बाद पंत का जश्न भी सुर्खियों में रहा। उन्होंने ऐसा अंदाज़ दिखाया जो फैंस को बेहद पसंद आया — कुछ ने इसे “सर्कस स्टाइल सेलिब्रेशन” कहा। मैच के बाद यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पंत के आलोचकों को भी करारा जवाब मिल गया।

https://twitter.com/IPL/status/1927393059504824372

 

ऋषभ पंत ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों में शतक जड़कर इंग्लैंड टीम को एक कड़ा संदेश दे दिया है। इस मैच से पहले पंत एक-एक रन के लिए जूझ रहे थे, लेकिन आज उन्होंने आरसीबी के खिलाफ शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

ऋ षभ पंत की तूफानी शतकीय पारी और मिशेल मार्श के अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया है।

पंत ने 61 गेंदों में 118 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं मिशेल मार्श ने भी 37 गेंदों पर 67 रन ठोक डाले, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।

लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया।

अब देखना यह होगा कि विराट कोहली की टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाने में कितनी सफल हो पाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com