Saturday - 17 May 2025 - 5:02 PM

IPL 2025 : LSG के 11 मैचों में 10 अंक…कितनी संभावना प्लेऑफ की

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मुकाबले आज से शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, हालांकि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही कई टीमों को बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, कई प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं, जबकि कुछ विदेशी खिलाड़ी अब तक भारत नहीं लौटे हैं।

दूसरी ओर, लखनऊ की टीम के लिए यह टूर्नामेंट अब तक कुछ खास नहीं रहा है। हालात ऐसे हैं कि अगर लखनऊ सुपरजाइंट्स को बचे हुए मैचों में जीत नहीं मिलती है, तो उसका सफर यहीं खत्म हो सकता है।

सिर्फ जीत से ही बात नहीं बनेगी, बल्कि टीम को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके और वह प्लेऑफ में जगह बना सके।

एलएसजी को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बचे हुए तीनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। यदि टीम ऐसा करने में सफल रहती है, तो वह 16 अंकों तक पहुंच सकती है। हालांकि, सिर्फ इतने से ही प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं होगा—उसे अन्य टीमों के नतीजों में भी अनुकूलता की उम्मीद करनी होगी और साथ ही नेट रन रेट को भी मजबूत बनाना पड़ेगा।

गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे हुए तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है। यदि टीम दो मैच जीत लेती है, तो उसके टॉप-2 में पहुंचने की प्रबल संभावना होगी, जिससे उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके मिल सकते हैं।

आरसीबी की स्थिति भी गुजरात टाइटंस के समान है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है। अगर टीम तीन में से दो मुकाबले जीतने में सफल होती है, तो वह टॉप-2 में जगह बनाने की दौड़ में मजबूती से बनी रह सकती है।

IPL 2025 Updated Points Table

टीम मैच जीत हार परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
गुजरात टाइटंस 11 8 3 0 16 +0.793
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर 11 8 3 0 16 +0482
पंजाब किंग्स 11 7 3 1 15 +0.376
मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 14 +1.156
दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 1 13 +0.362
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 5 6 1 11 +0.193
लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 10 -0.469
सनराइजर्स हैदराबाद (E) 11 3 7 1 7 -1.192
राजस्थान रॉयल्स (E) 12 3 9 0 6 -0.718
चेन्नई सुपर किंग्स (E) 12 3 9 0 6 -0.992
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com