जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल 2024 के अपने पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने घरेलू मदान इडन गार्डन्स पर बेहत शानदार क्रिकेट खेलते हुएस नराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बेहत रोमांचक मैच में चार रन से पराजित कर दिया।
इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से छक्कों की बारिश देखने को मिली। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली तो दूसरी तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के बेहत करीब ला दिया था।

इस मैच को देखने के लिए केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी खासतौर पर मौजूद थे।
इस मैच में रसेल ने गेंदबाजों की होश उड़ाते हुए छक्कों की बारिश कर दी। केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी रसेल की इस बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आइए लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही जिसकी चलते लोगों के निशाने पर आ गए है।लेकिन बड़ा सवाल है कि शाहरुख खान में ऐसा क्या किया है कि लोग उनपर अब गुस्सा निकाल रहे है।
इस मैच के दौरन शाहरुख खान इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि उन्होंने सिगरेट पीने लगे।अचानक सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए कैमरा में कैद हो गए।
स्मोकिंग की अपनी आदत के लिए हमेशा से सुर्ख़ियों में रहने वाले शाहरुख खान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक बार फिर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए नजर आए। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। इतना ही नहीं क्रिकेट फैंस भी नाराज है और उनसे अब सवाल कर रहे है।
कोलकाता की पारी के दौरान शाहरुख स्टेडियम के कॉरपोरेट बॉक्स में बैठकर मैच का मजा ले रहे थे और इसी दौरान वो सिगरेट पीते हुए कैमरा की नजरों में आ गए। हालांकि शाहरुख खान की तरफ से इसपर कोई सफाई नही दी गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
