सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहाहै। दरअसल फटाफट क्रिकेट की इस जंग में चौके-छक्के की बारिश लगातार देखने को मिल रही है।
हर दिन नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। यूपी में अभी तक आईपीएल के तीन मुकाबले खेले गए है। लखनऊ की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर दो मैच जीत चुकी है।
उसने अपने दो मैच में दिल्ली और हैदराबाद को पराजित किया लेकिन उसे तीसरे मैच में पंजाब के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा। अब उसका अगला मुकाबला गुजरात से रविवार को होगा।
हालांकि अभी तक के मैचों में स्टार खिलाडिय़ों की कमी की वजह से दर्शकों में उतना उत्साह देखने को नहीं मिला लेकिन लखनऊ की टीम में केएल राहुल के साथ-साथ पूरन का खेल देखने के लिए दर्शक भारी तादाद में इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं लेकिन असली क्रेज धोनी और विराट का देखने को मिल रहा है।
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स को एक मई को विराट की टीम आरसीबी से भिडऩा है जबकि इसके ठीक दो दिन बाद यानी तीन मई को माही की टीम सीएसके से मुकाबला करना है।

विराट कोहली और धोनी पहली बार लखनऊ में इतने बड़े मंच पर खेलेंगे। इस वजह से इन दोनों खिलाडिय़ों का क्रेज एकाएक बढ़ गया है। युवा क्रिकेट फैंस और लखनऊ में चल रही कई क्रिकेट अकादमी में हिस्सा ले रहे प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी आंखों से क्रिकेट के इन दो सितारों को देखना चाहते हैं।
इससे पहले विराट कोहली यहां पर मैच खेलते-खेलते रह गए थे क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला वन डे मुकाबला कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था। साल 2020 में जब कोरोना का कहर टूट रहा था तो उसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला।

इसका नतीजा ये हुआ कि साल 2020 में 15 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबला स्थागित कर दिया गया था। उस मैच के लिए विराट कोहली भी लखनऊ में पहुंचे थे लेकिन वो यहां पर खेल नहीं पाये थे जबकि माही शीशमहल क्रिकेट खेल चुके लेकिन आईपीएल जैसे मंच पर खेलना कोई मामूली बात नहीं है।
इसके साथ महेंद्र सिंह धोनी के लिए मौजूदा सीजन आखिरी साबित हो सकता है। इस वजह से लखनऊ के लोग कैप्टन कूल को खेलते हुए देखना चाहते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
