Sunday - 7 January 2024 - 9:04 AM

IPL 2022 : एक सीजन में मिलेंगे 20 करोड़ रुपये और साथ में मिलेगी लखनऊ की कमान!

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की तैयारी शुरू हो गई। इस बार के आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा गया है। अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें आईपीएल के अगले सीजन में खेलती नजर आयेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। कल रात मेगा ऑक्शन से पहले सभी पुरानी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाडिय़ों की लिस्ट भी सामने आ गई और कई बड़े दिग्गजों को झटका भी लगा है।

हालांकि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बड़े नामों को उनकी टीमों ने रिटेन किया लेकिन इस दौरान कई बड़े खिलाडिय़ों को रिलीज़ भी कर दिया गया है। उनमें राशिद खान, डेविड वॉर्नर, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है।आईपीएल 2022 के लिए 8 पुरानी टीमों ने 27 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है।

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को केएल राहुल ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल उन्होंने टीम का साथ छोडऩे का फैसला किया है और नई टीम के साथ करार करने की तैयारी में है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स केएल राहुल से नाराज है क्योंकि वो अपनी टीम में उन्हें रिटेन करना चाहता था।

हालांकि केएल राहुल ये नहीं चाहते थे। इस वजह से अलग होने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स ने अपने बयान में कहा है कि अगर नई टीमों ने उनसे संपर्क किया है, तो यह बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है।

हालांकि अब यह देखना होगा कि क्या बीसीसीआई केएल राहुल पर कोई एक्शन लेता है या नहीं लेकिन केएल राहुल को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि आईपीएल में एंट्री लेने वाली लखनऊ की टीम से जुडऩे जा रहे हैं और उनको लखनऊ की टीम की कमान सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो केएल राहुल को लखनऊ की टीम से जुडऩे के लिए 20 करोड़ का आफर दिया गया है। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल आईपीएल में सबसे महंगा कप्तान बन सकते हैं। आरपी राजीव गोयनका ने 7000 करोड़ रुपये खर्च कर लखनऊ की टीम खरीदी है

पंजाब टीम केएल राहुल को लेकर क्या कहा

पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ‘हम चाहते थे कि राहुल टीम में रहें, लेकिन वह नीलामी में वापस जाना चाहते हैं. यदि दूसरी टीमों ने इससे पहले उनसे संपर्क किया है तो यह गलत है।’ लखनऊ से जुडऩे की राहुल को पेशकश मिलने की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा कि ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं है, क्योंकि यह बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के खिलाफ होगा।’

 ये है रिटेन हुए खिलाड़ियों की सूची

  • (KKR) कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर
  • (CSK) चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली।
  • (SRH) सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन
  • (MI) मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
  • (RCB) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल
  • (DC) दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे
  • (RR) राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com