जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। मिस्टर फिनिशर राहुल तेवतिया नाबाद 43 और किलर मिलर डेविड मिलर नाबाद 39 रन की तूफानी पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को छह विकेट से पराजित कर प्ले ऑफ के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
बेंगलुरु ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन का ठीकठास स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम ने जोरदार जवाब देते हुए 19.3 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर नौ मैचों में आठवीं जीत हासिल कर प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

तेवतिया नाबाद 43 और किलर मिलर डेविड मिलर नाबाद 39 पारी खेलते हुए दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की आतिशी अविजित साझेदारी कर गुजरात को एक और जीत दिला दी है। इस सीजन में गुजरात टाइटंस जीत के रथ पर सवार है और उसके बल्लेबाज जीत को हार के जबड़े से छीनने का जज्बा दिखाते नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/IPL/status/1520364910995120128?s=20&t=cfBJkFODQGklhO0yf0vELw
इस मैच में भी यही हुआ और तेवतिया और मिलर की जोड़ी ने हारी हुई बाजी को जीत में पलट दिया। तेवतिया और मिलर ने मात्र 6.4 ओवर में 79 रन बनाकर गुजरात को जीत की राह दिखा डाली।
तेवतिया ने मात्र 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन में पांच चौके और दो छक्के जड़े जबकि मिलर ने 24 गेंदों पर नाबाद 39 रन में चार चौके और एक छक्का जड़ा।
गुजरात ने अपना चौथा विकेट 13वें ओवर में 95 के स्कोर पर गंवाया था लेकिन इसके बाद इस जोड़ी ने बेंगलुरु को संभलने का मौका नहीं दिया। बेंगलुरु को इस तरह 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) की विस्फोटक पारी के बल पर ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 171 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि ये मुकाबला विराट कोहली के लिए ठीक रहा क्योंकि वो बल्ले से इस मैच में कमाल करते नजर आये और फॉर्म हासिल की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
