Sunday - 7 January 2024 - 5:06 AM

IPL 2022 : कोरोना के खतरे के बीच दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से रौंदा

  • पंजाब ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 115 रन बनाए थे
  • इसके जवाब में दिल्ली ने 10.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया 

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुम्बई। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।

हालांकि इस मैच से कहा जा रहा था कि शायद ही मैच हो सके क्योंकि दिल्ली की टीम के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन इसके बावजूद दिल्ली ने यहां पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में उसके सबसे कम 115 रन का स्कोर ही बना सकी जबकि दिल्ली ने बेहद आसानी से 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 का स्कोर बनाकर 57 गेंद शेष रहते नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.942 पहुंच गया है और वह तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गयी है।

खलील अहमद , ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लेकर पंजाब के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोक दिया। पंजाब की तरफ से विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 23 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 32 रन बनाये।

जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 15 गेंदों में चार चौकों के सहारे 24 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए सिर्फ 30 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला। वहीं पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 7 चौके और एक छकके की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन बनाए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं  

पंजाब किंग्स : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिवंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, नेथन एलिस, राहुल साहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स :पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफ़राज़ ख़ान, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, खलील अहमद

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com