जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हराकर दो अंक हासिल कर लिया।
इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने पांच मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।कोलकाता टीम को इस हार के साथ पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में आठवें औरअंतिम टीम स्थान पर खिसक गयी है।
राजस्थान अब पांच मैचों में दूसरी जीत हासिल कर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। बात अगर टॉप-4 टीमों की जाये इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय आठ प्वाइंट्स के साथ टॉप पर कायम है। चार में से तीन जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर है।

नेट रनरेट के आधार पर चेन्नई के बराबर अंक प्राप्त करने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (DC) तीसरे स्थान पर था. पांच मैचों में दो जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
