RR vs MI: इशान किशन के दम पर मुंबई इंडियंस ने 9वें ओवर में ही जीता मैच, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया
जुबिली स्पेशल डेस्क
शारजाह। तेज गेंदबाजों नाथन कुल्टरनाइल (4/14), जेम्स नीशम (3/12) और जसप्रीत बुमराह (2/14) की घातक गेंदबाजी के बाद ईशन किशन का तूफानी अर्धशतक की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने मंगलवार को करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से पराजित कर आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में मुम्बई की टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ईशन किशन ने केवल 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने तीन छक्का व पांच चौके लगाये जबकि रोहित शर्मा ने 22 व सूर्य कुमार यादव ने 13 रन का योगदान दिया।

इससे पूर्व मुम्बई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे राजस्थान की टीम कमजोर साबित हुई। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी लेकिन मध्यक्रम की नाकामी की वजह से इस टीम को भारी पड़ा।
राजस्थान की टीम ने दो ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन के बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेज रन बनाने की कोशिश की लेकिन चौथे ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जैसवाल को कुल्टरनाइल ने आउट कर राजस्थान को तगड़ा झटका दिया।
इसके बाद लुईस भी चलते बने। लुईस ने सबसे ज्यादा 24 रन का योगदान दिया जबकि यशस्वी जैसवाल ने 12 रन का योगदान जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।
कुल्टरनाइल, नीशम और बुमराह ने राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसका नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 90 रन के स्कोर को ढेर हो गई।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- एविन लुइस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					