जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल के 13वें सीजन के 43वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों के बीच रोचक मुकाबला होगा।
दरअसल दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद जरूरी है। प्ले ऑफ में अगर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो दोनों टीमों आज का मुकाबला जीतना होगा।

दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। अंक तालिका में दोनों के अंक 10 मैचों में 8 अंक हैं। हालांकि हैदराबाद की टीम रन गति अच्छी है इस वजह से पंजाब के मुकाबले उसकी स्थिति बेहतर है।
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 15 मुकाबले (2013-2020) खेले जा चुके हैं। सनराइजर्स की टीम 11 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पंजाब की टीम को केवल चार मैचों में केवल जीतन नसीब हुई है। इस सीजन में सनराइजर्स ने 69 रनों से जीता था।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
