जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करने वाली पंजाब की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है लेकिन दिल्ली के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मुकाबले में उसकी राह आसान नहीं होगी। आईपीएल के 38वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर जीत जाती है तो वो प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाये तो दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले (2008-2020) हुए है। दिल्ली ने 11 मैचों में जीत हासिल की जबकि पंजाब ने 14 मैचों में बाजी मारी है। हालांकि मौजूदा आईपीएल में दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

दिल्ली ने इस सत्र में सुपर ओवर में पंजाब को हराया था। दिल्ली इस समय अच्छी लय में नजर आ रही है लेकिन गेल के खेल पर सबकी नजर होगी। दरअसल पंजाब की टीम गेल की वजह से बदली हुई लग रही है।
टीमें इस प्रकार हैं
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन और सिमरन सिंह
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरित नोर्तजे , डेनियल सेम्स
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
