स्पेशल डेस्क
चेन्नई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। विश्व कप के बाद से ही उनको भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। इतना ही नहीं उनकी वापसी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन अब तक उनकी वापसी का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर कहा जा रहा है कि माही बहुत जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

हालांकि उनकी वापसी कब होगी और कैसे होगी ये किसी को पता नहीं है। उधर आईपीएल में माही का जलवा लगातार देखने को मिल रहा है लेकिन उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से उनका नाता शायद अगले साल तक ही रहे क्योंकि 2020 सीजन के बाद उन्हें रिटेन ना करने की बात कही जा रही है।

धोनी ने खुद इस बाद का खुलासा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स से कहा है कि उन्हें 2021 ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय माही ने खुद चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी से कहा है कि 2020 सीजन के बाद उन्हें रिटेन ना किया जाए।
2021 आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होना है और पूर्व कप्ताना माही चाहते हैं कि वो ऑक्शन पूल का हिस्सा बनें। कुल मिलाकर देखना होगा क्या सच में माही अपनी पुरानी टीम से किनारा करते नजर आ सकते हैं। दूसरी ओर यह भी देखना होगा उनका आईपीएल करियर कितने दिन और चलता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
