लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल, एल्डिको में आयोजित दो दिवसीय अंडर-17 अंतरविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पुलिस माडर्न स्कूल, गोमती नगर ने बालकों में व डीपीएस एल्डिको ने बालिका वर्ग की विजेता ट्रॉफी जीत ली।
बालिका वर्ग के फाइनल में डीपीएस एल्डिको ने सीएमएस राजाजीपुरम को हराया। वहीं सेमीफाइनल में प्रथम उपविजेता डीपीएस गोमतीनगर और द्वितीय उपविजेता डीपीएस इंदिरानगर बनी।

वहीं बालक वर्ग में पुलिस मॉर्डन स्कूल पहले स्थान पर रही। प्रथम उपविजेता जीडी गोयनका और द्वितीय उपविजेता डीपीएस इंदिरानगर बनी।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालिकाओं में डीपीएस एल्डिको की अनुष्का पांडा और बालकों में पुलिस मॉर्डन स्कूल के सुमित कुमार चुने गए। डीपीएस बालिका वर्ग में विजेता रहने पर डीस्केटबॉल प्रशिक्षक अमन सोनकर एवं बाला को भी विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में अभिषेक सिंह (मुख्य अभियंता, भारतीय रेलवे विभाग) तथा श्रीश श्रीवास्तव (हेड ऑफिस, कानपुर) ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर तौफीक,अरविंद, रोहित,हिमांशु, अभिषेक, राखी एवम् अजीत मौजूद रहे।
इससे पूर्व उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रूपेश कुमार तथा अभिनव पुंडीर (क्रीड़ाधिकारी यूपी पुलिस) ने टूर्नामेंट की शुरुआत की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा अंटवाल व आयोजन सचिव विद्यालय के खेल विभाग के एचओडी प्रदीप चंद भी मौजूद रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
