जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मयूर शुक्ला की घातक गेंदबाजी के बदौलत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफानल में टाइम्स ऑफ इंडिया को 20 रन से पराजित कर खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 128 रन बनाये।
जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी। मयूर शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये। मयूर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इससे पूर्व टाइम्स ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की शुरुआत खराब रही और स्टार बल्लेबाज मयूर शुक्ला को पांच रन के स्कोर पर अब्बास रिजवी ने पावेलियन भेज दिया।
![]()
हालांकि इसके बाद विशाल ने 28 व राजीव के 20 रन की पारी के बदौलत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 20 ओवर में किसी तरह से 128 रन बनाने में कामयाब रही।
टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से अब्बास रिजवी ने दो विकेट चटकाये।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम शुरू से दबाव में रही और उसके चोटी के चार बल्ल्ेबाज केवल 69 रन के स्कोर पर ढेर हो गए।
हालांकि अनीष ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से मयूर शुक्ला ने तीन चटकाये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
