जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो खंभे से बंधा दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि दरोगा एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कपड़े उतार कर पेड़ से बांध दिया. पेड़ में बांधा हुआ शख्स उत्र प्रदेश पुलिस में दरोगा है.

आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया दरोगा
मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव तिहेया का है. जहां रविवार रात थानें में तैनात दरोगा संदीप कुमार एक लड़की के घर में घुस गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. दरोगा को पेड़ से बांधकर पीटा और कपड़े भी उतार दिए. ग्रामीणों ने बताया कि दरोगा काफी समय से गांव में आ रहा था. गांव वालों को उसपे शक भी था लेकिन रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे.
लड़की ने बताया- परेशान करता था दरोगा
ग्रामीणों ने बताया कि रात को एक शख्स अपनी बाइक पर दरोगा को लेकर आया और उसे छोड़कर चला गया. इसके बाद दरोगा लड़की के घर में घुस गया. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं लड़की का कहना है कि मैं बाजार जाती थी तो वह परेशान करते थे, गांव और गली तक आ जाते थे। अब वह घर में जबरदस्ती घुस गये। मैंने मना किया तो वह मेरे पापा पर केस चलाने की धमकी देने लगे.
ये भी पढ़ें-वीडियो:आखिर ऐसा क्या हुआ कि CM नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ी?
वहीं मामला पुलिस विभाग से जुड़े होने के कारण काफी देर तक ड्रामा चलता रहा। आगरा पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि दारोगा संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है, उसके ऊपर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि संदीप के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की थू-थू हो रही है। ग्रामीणों ने आरोपी दरोगा को खंबे से बांधकर, कपड़े उतारे और उसकी जमकर पिटाई की है। पुलिस विभाग को जब इसकी जानकारी मिली तो कई जवान मौके पर पहुंचे और दरोगा को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इसका वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
