जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की धमक भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखने को खूब मिलती है। हालांकि बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपना दम-खम दिखाते हैं लेकिन उनको असली पहचान बॉलीवुड से भले ही मिलती। हालांकि हाल के दिनों में देखा गया है कि इन कलाकारों ने सिनेमा में खूब नाम कमाया है।

अब हालात पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में अगर कोई कलाकार नहीं चला है तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाता है और अब ठीक उसी तरह भोजपुरी सिनेमा के सहारे वो अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब रहता है।
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया है । इसका ताजा उदाहरण है दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे।
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी सुपरस्टार से आज़मगढ़ के सांसद बन चुके हैं। हाल के दिनों में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और लोग उनको देखने के लिए बेताब रहते हैं।
अभिनेता से नेता फिर सांसद बनकर जनप्रतिनिधि बन गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वो इन दिनों अपनी फेवरेट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच दोनों का एक पुराना गाना और उसकी पिक्स जमकर वायरल हो रही हैं ।
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का गाना तू ही बड़ा जान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है और दोनों की रोमांटिक रिश्ते को खूबसूरती से फिल्माया गया है। बताया हजा रहा है कि जैसे ही उनकी फिल्में और गाने लॉन्च होते हैं, ऑनलाइन पर सर्चिंग बढ़ जाती है। निरहुआ और आम्रपाली का गाना अब ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
