जुबिली स्पेशल डेस्क
देश का सबसे साफ शहर कहलाने वाला इंदौर इन दिनों एक गंभीर स्वास्थ्य संकट को लेकर सुर्खियों में है। शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं।
इस घटना को लेकर जब प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किए गए, तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर आपा खो दिया और कैमरे के सामने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर बैठे। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है।
भागीरथपुरा क्षेत्र मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र ‘इंदौर-1’ में आता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दूषित पेयजल के कारण इलाके में डायरिया का गंभीर प्रकोप फैल गया है, जिससे कई परिवार प्रभावित हुए हैं।
मीडिया के सवालों पर बिफरे मंत्री
बुधवार रात दूषित पेयजल मामले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री विजयवर्गीय शुरुआत में संयमित नजर आए। लेकिन जब उनसे निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज के भुगतान और क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया, तो वे अचानक भड़क उठे।
इस दौरान उन्होंने सवाल को “फालतू” बताते हुए संवाददाताओं से बहस की और बाद में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
वीडियो वायरल, बढ़ा विवाद
मंत्री के इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्ष और आम लोगों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार और मंत्री पर जमकर हमला बोला।
सोशल मीडिया पर मांगी माफी
विवाद बढ़ने पर कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि वे और उनकी टीम पिछले दो दिनों से प्रभावित क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, “दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए। इस गहरे दुख के समय में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा।”
इंदौर में ज़हरीला पानी पीने से मौतों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है, लेकिन भाजपा नेताओं की बदतमीज़ी, बेशर्मी और अहंकार जस का तस बना हुआ है।
और इस जहरीले पानी की ज़िम्मेदारी पर सवाल किया जाए तो मंत्री जी पत्रकार पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।@drmohanyadav51 जी यह क्या… pic.twitter.com/xKapNXEeac
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 31, 2025
कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री के वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि इंदौर में जहरीला पानी पीने से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, लेकिन सरकार और भाजपा नेताओं का रवैया असंवेदनशील बना हुआ है।
पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफा लिया जाए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
