जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के सितारे फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस और अन्य निवेशों के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। लेकिन जब बात भारत के सबसे अमीर सितारों की आती है, तो इस लिस्ट पर बॉलीवुड का दबदबा साफ नजर आता है। देश के टॉप 5 सबसे अमीर एक्टर्स में जहां चार नाम बॉलीवुड से हैं, वहीं साउथ इंडस्ट्री से सिर्फ एक ही अभिनेता इस सूची में जगह बना पाया है।

शाहरुख खान सबसे अमीर अभिनेता
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस सूची में पहले नंबर पर हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ करीब 12,490 करोड़ रुपये (1.4 बिलियन डॉलर) है। इसके साथ ही वे भारत के पहले बिलेनियर अभिनेता बन गए हैं। फिल्मों के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट और आईपीएल टीम में हिस्सेदारी से उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है।
सलमान खान दूसरे नंबर पर
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान टॉप 5 की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 2,900 करोड़ रुपये है। सलमान फिल्मों के अलावा रियलिटी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रोडक्शन से भी मोटी कमाई करते हैं।
अमिताभ बच्चन तीसरे स्थान पर
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन तीसरे नंबर पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 1,630 करोड़ रुपये है। फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति और विज्ञापनों से उनकी आय का बड़ा हिस्सा आता है।
अक्षय कुमार भी टॉप 5 में
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी भारत के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 2,500 करोड़ रुपये है। अक्षय एक फिल्म के लिए 60 से 90 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं और उनके प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने कई हिट फिल्में दी हैं।
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस: पीएम मोदी बोले-असली समस्याओं के समाधान पर काम कर रहे हैं भारत के युवा
साउथ से सिर्फ नागार्जुन की एंट्री
टॉप 5 सबसे अमीर एक्टर्स की सूची में साउथ इंडस्ट्री से सिर्फ नागार्जुन अक्किनेनी ही जगह बना पाए हैं। अलग-अलग रिपोर्ट्स और सार्वजनिक आंकड़ों के अनुसार, उनकी अनुमानित नेटवर्थ 3,000 से 3,500 करोड़ रुपये के बीच है। नागार्जुन फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस और अन्य निवेशों से भी बड़ी कमाई करते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
