Saturday - 25 October 2025 - 4:51 PM

सिडनी में भारत की धमाकेदार जीत: रोहित का शतक, कोहली की चमक से ऑस्ट्रेलिया पस्त

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार (25 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई और भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों की बदौलत सिर्फ 38.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन ठोके, जबकि विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भारत को DLS नियम के तहत 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एडिलेड में दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 2 विकेट से मात दी थी।

सिडनी में मिली जीत के साथ भारत ने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Virat Kohli and Rohit Sharma brought up their first century partnership since January 2020 across formats, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025
AFP/Getty Images

भारत का स्कोरकार्ड: (237/1, 38.3 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा नाबाद 121
शुभमन गिल कैच एलेक्स कैरी, बोल्ड जोश हेजलवुड 24
विराट कोहली नाबाद 74*

विकेट पतन: 69-1 (शुभमन गिल, 10.2 ओवर)

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। टीम की शुरुआत मजबूत रही — ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मोहम्मद सिराज ने हेड (29 रन) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अक्षर पटेल ने मार्श (41 रन) को बोल्ड किया।

फॉर्म में चल रहे मैथ्यू शॉर्ट (30 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा। चौथे विकेट के लिए एलेक्स कैरी और मैथ्यू रेनशॉ के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। कैरी 24 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने।

रेनशॉ ने दो चौकों की मदद से 58 गेंदों में 55 रन की अहम पारी खेली, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें भी आउट कर भारत को एक और सफलता दिलाई। मिचेल ओवेन (1 रन) और मिचेल स्टार्क (2 रन) जल्दी ही चलते बने — क्रमशः हर्षित राणा और कुलदीप यादव के शिकार बने।

प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस (16 रन) को आउट किया, जबकि हर्षित राणा ने आख़िरी दोनों विकेट गिराकर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी।
इस मैच में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर को 2 सफलता मिलीं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड (236/10, 46.4 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
मिचेल मार्श बोल्ड अक्षर पटेल 41
ट्रेविस हेड कैच प्रसिद्ध कृष्णा, बोल्ड मोहम्मद सिराज 29
मैथ्यू शॉर्ट कैच विराट कोहली, बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 30
मैथ्यू रेनशॉ LBW वॉशिंगटन सुंदर 55
एलेक्स कैरी कैच श्रेयस अय्यर, बोल्ड हर्षित राणा 24
कूपर कोनोली कैच विराट कोहली, बोल्ड हर्षित राणा 23
मिचेल ओवेन कैच रोहित शर्मा, बोल्ड हर्षित राणा 1
मिचेल स्टार्क बोल्ड कुलदीप यादव 2
नाथन एलिस कैच रोहित शर्मा, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 16
एडम जाम्पा नाबाद 2*
जोश हेजलवुड बोल्ड हर्षित राणा 0

विकेट पतन: 1-61 (ट्रेविस हेड, 9.2 ओवर), 2-88 (मिचेल मार्श, 15.1 ओवर), 3-124 (मैथ्यू शॉर्ट, 22.3 ओवर), 4-183 (एलेक्स कैरी, 33.4 ओवर), 5-195 (मैथ्यू रेनशॉ, 36.2 ओवर), 6-198 (मिचेल ओवेन, 37.4 ओवर), 7-201 (मिचेल स्टार्क, 38.4 ओवर), 223-8 (नाथन एलिस, 43.3 ओवर), 236-9 (कूपर कोनोली, 46.2 ओवर),  236-10 (जोश हेजलवुड, 46.4 ओवर)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com