जुबिली स्पेशल डेस्क
5 अगस्त को पेरिस ओलंपिक्स में 10वां दिन होगा। अब तक भारत से सिर्फ तीन पदक जीते हैं लेकिन दसवें दिन भारत को एक और पदक मिल सकता है। अगर लक्ष्य सेन जीत जाते हैं तो भारत की पदक मिल सकता है।
लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल मुकाबला विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे। अब उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है।
पेरिस ओलंपिक्स में 5 अगस्त को भारत का शेड्यूल
- शूटिंग
मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह – दोपहर 12:30 बजे से - टेबल टेनिस
मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस – दोपहर 1:30 बजे - सेलिंग
महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन – दोपहर 3:35 बजे - पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन – शाम 6:10 बजे
- बैडमिंटन
लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच – शाम 6 बजे - कुश्ती
निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती – शाम 6:30 बजे - निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा
- एथलेटिक्स
किरन पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1 – दोपहर 3:25 बजे - अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड – रात 10:34 बजे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
