स्पेशल डेस्क
बीते छह नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच की शानदार मेजबानी के बाद से ही लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम सुर्खियों में हैं। क्रिकेट का नया गढ़ बनने वाला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वन डे की मेजाबनी 15 मार्च को करता नजर आयेगा लेकिन उससे पहले एक बार फिर क्रिकेट का बुखार चढ़ेगा जब भारत-बांग्लादेश अंडर-23 की टीमें आमने सामने होगी।

बीसीसीआई ने भारत-बांग्लादेश अंडर-23 मैचों की मेजबानी भी लखनऊ को सौंपी है। पहले ये मुकाबले रायपुर में होने वाले थे लेकिन वहां पर हो रही लगातार बारिश के बाद बीसीसीआई ने अब मैच कराने की जिम्मेदारी लखनऊ को सौंपी है। बीसीसीआई ने 10 दिन पहले मैचों को लखनऊ स्थानांतरित करने का फैसला किया है।
इकाना स्टेडियम के मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे गौरव सिंह ने जुबिली पोस्ट को बताया कि यह खबर सही है और हम भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज की मेजबानी करने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि शाम तक बीसीसीआई से लेटर आ जायेगा लेकिन हमे सूचना दी गई है कि हम इस सीरीज की मेजबानी करने जा रहे हैं। गौरव सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में लगातार इकाना में क्रिकेट का बुखार चढ़ रहा है जो यहां के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।
अवधी शिल्पकला की जोरदार कारीगरी और अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस इकाना स्टेडियम इससे पहले भारत-वेस्टइंडीज के मैच के आलावा दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी व त्रिकोणीय सीरीज की शानदार मेजबानी कर चुका है। बीसीसीआई भी इस स्टेडियम की सुविधाओं से खुश है।

इतना ही नहीं अफगानिस्तान टीम का अब यह घरेलू मैदान भी बन गया है। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच भी मुकाबला भी यही होना है।
बता दें कि पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल के सफल आयोजन से लखनऊ को इंटरनेशनल क्रिकेट मानचित्र से जोडऩे वाले अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में उभरते हुए क्रिकेटरों के हुनर को निखारने के लिए इस सत्र में इकाना समर क्रिकेट कैंप आयोजित किया गया था।
इस कैंप की अनूठी बात यह था कि इस कैंप में विभिन्न इंटरनेशनल व रणजी क्रिकेटर मेंटर की भूमिका अदा करते हुए प्रशिक्षुओं को क्रिकेट के टिप्स दिया था।
- पांच मैच
- 19 सितंबर-पहला वन डे
- 21 सितंबर-दूसरा वन डे
- 23 सितंबर-तीसरा वन डे
- 25 सितंबर-चौथा वन डे
- 27 सितंबर-पांचवा वन डे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
