जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन का मजबूत स्कोर बनाया है।
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाया है। सूर्या ने 49 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे।

इस आईपीएल भी अभी तक सूर्यकुमार का बल्ला पुराने रंग में नजर नहीं आ रहा था लेकिन गुजरात के खिलाफ उनका ये शतक उनकी टीम को मजबूत आधार जरूर दिया है। ऐसे में 16 मई लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सबकी नजरे सूर्याकुमार यादव पर होगी। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 219 रनों का टारगेट दिया है।
मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स
- पहला विकेट- रोहित शर्मा 29 रन (61/1)
- दूसरा विकेट- ईशान किशन 31 रन (66/2)
- तीसरा विकेट- नेहाल वढेरा 15 रन (88/3)
- चौथा विकेट- विष्णु विनोद 30 रन (153/4)
- पांचवां विकेट- टिम डेविड 5 रन (164/5)
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
