नई दिल्ली। बहरीन में आयोजित नौंवी एशियन पुरुष यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही भारतीय पुरुष यूथ हैंडबॉल टीम ने शुक्रवार को बहरीन में गुरुवार को बहरीन स्थित भारतीय दूतावास में बहरीन में भारत के राजदूत माननीय हिज एक्सीलेंसी पीयूष श्रीवास्तव से मुलाकात की।

भारतीय टीम भारत के राजदूत के आमंत्रण पर दूतावास पहुंची थी। इस दौरान आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि भारतीय टीम के दल प्रमुख डा.आनन्देश्वर पाण्डेय थे। इस अवसर पर दूतावास की ओर से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। बताते चले कि बहरीन में नौवीं एशियन पुरुष यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 20 से 31 अगस्त 2022 तक किया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
