Saturday - 6 September 2025 - 9:43 PM

भारतीय हॉकी टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में, चीन को 7-0 से रौंदा

राजगीर। भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने चीन को 7-0 से हराकर न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए रिकॉर्ड 9वीं बार खिताबी मुकाबले में कदम रखा। अब उसका सामना सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन रही साउथ कोरिया से होगा।

शुरुआत से ही रहा भारत का दबदबा

बिहार के राजगीर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहले ही दिन से दबदबा कायम किया। पूल स्टेज में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 में प्रवेश किया और यहां भी 3 में से 2 जीत और 1 ड्रॉ के साथ सबसे ज्यादा 7 अंक जुटाकर पहले स्थान पर रही। चीन के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम का आक्रामक खेल देखते ही बना।

मैच के सिर्फ 7 मिनट में शैलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 18वें मिनट में मंदीप ने तीसरा गोल किया और हाफ टाइम तक स्कोर 3-0 हो गया।

hockeyindia

दूसरे हाफ में गोलों की बरसात

दूसरे हाफ में भारत और भी खतरनाक अंदाज में उतरा। राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने डेढ़ मिनट के भीतर 2 गोल दागे, जबकि अभिषेक ने आखिरी में लगातार 2 गोल कर स्कोर 7-0 कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के 6 में से 5 मैच जीते और 1 ड्रॉ खेला।

फाइनल में कोरिया से भिड़ंत

अब भारत का सामना उस कोरिया से होगा, जिसने सुपर-4 में भारत को 2-2 से ड्रॉ पर रोका था। दिलचस्प बात यह है कि यह चौथी बार होगा जब भारत और कोरिया फाइनल में आमने-सामने होंगे। अब तक के मुकाबलों में कोरिया 2-1 से आगे है। भारत के पास न केवल हिसाब बराबर करने बल्कि चौथी बार एशिया कप जीतने का सुनहरा मौका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com