- लखनऊ जिला स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता आयोजित
लखनऊ। इंडियन बाज स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय लखनऊ जिला स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।एलडीए कालोनी कानपुर रोड के बैडमिंटन हाल में रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में क्लोज काम्बेट स्पोर्ट्स अकादमी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
![]()
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह मेें मुख्य अतिथि सैयद रफत जुबैर रिजवी (चेयरमैन, उत्तर प्रदेश मुए थाई एसोसिएशन व महासचिव लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) और मोहम्मद नदीम (ताइक्वांडो कोच आर्मी) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस प्रतियोगिता में 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिन्हा व सचिव धर्मेंद्र चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी माह में होने वाली राज्यस्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
