जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने आज ओमान के मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। अरिजीत सिंह हुंदल (4′, 18′, 47′, 54′) भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल किया और दिलराज सिंह (19′) ने एक गोल किया। जबकि पाकिस्तान के कप्तान शाहिद हन्नान (3′) और सुफियान खान (30′, 39′) ने खेल के अधिकांश समय तक अपनी टीम को बराबरी पर बनाए रखने की पूरी कोशिश की।
भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट को रिकॉर्ड पांच बार जीता है, जिसमें 2023, 2015, 2008 और 2004 में उनकी पिछली जीत शामिल है। हॉकी इंडिया ने इस अवसर पर प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 1 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
